इटारसी। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों ग्राम तारारोड़ा और ग्राम बांदरी से अंग्रेजी और देसी शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना रामपुर अंतर्गत ग्राम तारारोड़ा चौक से दिनेश पिता नानक राम चौरे 50 वर्ष को गिरफ्तार करके उसके पास से 40 पाव देसी शराब प्लेन के जब्त किये। जब्त शराब की कीमत 2800 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से पथरोटा थानांतर्गत ग्राम बांदरी में अनिल पिता गणेश प्रजापति 25 वर्ष को उसकी के घर से गिरफ्तार किया। उसके पास से 11 पाव आस्टर गोल्ड की सीलबंद बीयर की बोतलें जब्त की हैं। इनकी कीमत 1540 रुपए बतायी जा रही है।
देहात थाना होशंगाबाद पुलिस ने बाबई रोड ग्राम निमसाडिय़ा से राहुल पिता गोरेलाल विश्वकर्मा 19 वर्ष, निवासी बंगाली कालोनी को गिरफ्तार कर उसके पास से 22 पाव अंग्रेजी शराब मेकडावेल जब्त की। जब्त शराब की कीमत 3300 रुपए बतायी जा रही है।
4 हजार जब्त किये
सिटी पुलिस ने बालाजी मंदिर क्षेत्र में जुआ खेलते हुए दो जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश के 52 पत्ते और 4 हजार रुपए जब्त किये हैं।
दोनों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार बालाजी मंदिर के पास से प्रताप पिता रामसिंह और नीलेश, निवासी मालवीयगंज को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश के पत्ते और नगदी जब्त की है।