दोस्ती बढ़ाई, बिस्कुट में नशीला पदार्थ खिलाया

Post by: Manju Thakur

इटारसी।दादर-बरेली एक्सप्रेस के जनरल कोच में बेसुध पड़े तीन युवा यात्रियों को जीआरपी ने सूचना के बाद यहां उतारकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनका उपचार के बाद बुधवार को यात्रियों के बयान जीआरपी ने लिये हैं। बताया गया है कि तीनों यात्रियों के साथ अज्ञात लोगों ने दोस्ती बढ़ाकर जहरखुरानी की घटना की है। उनको पचास से साठ हजार की चपत लगी है।
गर्मी के दिनों में छुट्टियों और शादियों के सीजन में ट्रेनों में भीड़ भाड़ रहती है और अज्ञात अपराधी इनका भरपूर फायदा उठाते हैं। बीती रात भी यहां जीआरपी ने तीन युवकों को बेसुध हालत में उतारा है। दरअसल दादर-बरेली एक्सप्रेस के जनरल कोच में मुंबई के वेलकम स्वीट में कामगार युवक होतम पिता मोतीराम 28 निवासी आगरा, उप्र, हरिओम पिता रामखिलाड़ी रेहाबड़ी फतेहाबाद और विपिन पिता राजेन्द्र सिंह 28 चर्ष निवासी पिपरिया फिरोजाबाद अपने घर उत्तरप्रदेश जा रहे थे। लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर अज्ञात तीन-चार युवकों ने उन्हें चिप्स और बिस्कुट में नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे नगदी करीब 27 हजार और दो मोबाइल तथा उनके कपड़े आदि रखे तीन बैग लूट कर ले गये। इटारसी में सूचना के बाद जीआरपी ने तीनों युवकों को यहां उतारा और अस्पताल में उपचार के बाद उनके बयान दर्ज किये। इस दौरान फरियादी होतम सिंह ने बताया कि उन्हें अपना बनाकर तीन-चार युवकों ने लूट लिया।

error: Content is protected !!