दो आरक्षकों ने बचाई बुजुर्ग यात्री की जान

इटारसी। रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के दो आरक्षकों ने एक बुजुर्ग यात्री की जान बचाई घटना 22458 हुजूर साहब नांदेड वीकली ट्रेन की है ट्रेन रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से आई थी मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन हुजूर साहब नांदेड एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 से रवाना हो रही थी उसी दौरान एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था और उसका पैर फिसल गया ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सर्वेश सिंह और आरक्षक अमित बामने ने घटना को देख यात्री को बचाने के लिए दौड़ लगा दी यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसा था वह ट्रेन के नीचे आ पाता इससे पहले दोनों आ रक्षकों ने उसे खींचकर बाहर निकाल लिया घटना में बुजुर्ग यात्री के पैर में चोट आई है ट्रेन में ही यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया
जानकारी के अनुसार यात्री अशोक चरवानी पुत्र टोपामदास, उम्र 58 साल, निवासी सिविल वार्ड 10 सिंधी कक्षा कैंप दमोह, का रहने वाला है और भोपाल से मलकापुर की यात्रा कर रहा है। दोनों आरक्षकों के इस कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!