इटारसी। वर्षों से भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे तवानगर के लोगों की इस समस्या का कुछ हद तक समाधान हो गया है। वर्तमान में तवानगर की रेगुलर कालोनी में साहू फलोर मिल के साइड से जिस नलकूप का खनन किया गया था उसमें पंचायत द्वारा 3 एचपी का समर्सिवल पम्प लगाकर सिंचाई विभाग की मदद से पुराने पड़े पानी के स्टैंड लेकर उनके ऊपर 1000-1000 लीटर की दो सिंटेक्स टंकियों के माध्यम से उसमें पांच नल लगाकर तवानगर नाके से लेकर बाजार क्षेेत्र तक के लोगों के पानी की समस्या का कुछ हद तक समाधान कर दिया है।
ग्राम पंचायत में सीईओ केसला दिलीप कुमार ने हाल ही में पंचायत सशक्तिकरण समिति का गठन कराया है। समिति के सदस्य एवं पंच एडवोकेट भूपेश साहू ने बताया कि तीन लाख 50 हजार रुपए की तकनीकि स्वीकृति मिल गई है। इसके माध्यम से हम इस पंप को मेन लाइन से जोड़कर नाके से बाजार तक के लोगों की पानी की समस्या का निदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि तवानगर में पानी की समस्या दूर करने के लिए 51 लाख रुपये का एक प्रोजेक्ट बनकर सीईओ के माध्यम से जिला प्रशासन के पास भेजा है, यदि वह मिल जाता है तो तवानगर की 45-50 साल पुरानी जर्जर पाइप लाइन को बदलने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और पानी की समस्या समाप्त हो जायेगी। इस संबंध में हाल ही में नगर भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक सरताज सिंह और प्रभारी मंत्री से मिलने भोपाल गए थे। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों से जल्द से जल्द नयी पाइप लाइन के लिए 51 लाख की स्वीकृति दिलाने की मांग की है।