दो दर्जन हुई संख्या, डीआईजी ने किया निरीक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जिले में सिर्फ इटारसी में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से यहां के लोगों की चिंता लगातार बढ़ रही है। रविवार को सुबह दो और दोपहर में तीसरा कोरोना मरीज सामने आया है। अब यह संख्या 24 हो गयी है। सुबह की रिपोर्ट में दो मरीज नये बढ़े थे तो दोपहर में एक और पॉजिटिव आ गया। यह मरीज कस्बूरबा नगर का रहने वाला है। इस तरह अब यह संख्या 24 हो गयी। कस्तूरबा नगर का 47 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसकी जांच एम्स भोपाल में हुई थी।
उल्लेखनीय है कि सुबह हाजी मंजिल और उससे आगे के मोहल्ले जमानी वालों की चाल से दो नये मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया कि अब कस्तूरबा नगर से एक नया मरीज सामने आया है। इस मरीज के मिलने के साथ ही शहर की चिंताएं बढ़ रही हैं। यह जो मरीज मिला है, वह हाजी मंजिल के ही एक किलोमीटर के दायरे का है। लेकिन, यह क्षेत्र नया है। सुबह से दो नये क्षेत्रों में मरीज मिले हैं। इस तरह से लग रहा है कि अभी कोरोना की चेन तोडऩे में काफी प्रयास करने होंगे।

जिम्मी की हालत बिगड़ी, रैफर
जमानी वालों की चाल निवासी कोरोना संक्रमित जिम्मी को पहले शासकीय अस्पताल में भर्ती किया था। मगर आज उसकी हालत गंभीर होने से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ एके शिवानी ने बताया कि जल्दी ही उसके घर से भाई और अन्य परिजन अस्पताल में भर्ती होने के लिए जाने वाले हैं। लेकिन वे केवल उनकी सेम्पलिंग कराने को तैयार हैं, भर्ती होने से मना कर रहे हैं। जिम्मी को कल यहीं सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन, आज उसकी हालत में सुधार होने की बजाय और हालत बिगडऩे लगी थी। उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो भोपाल रेफर कर दिया है।

डीआईजी ने किया सभी 6 कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण
डीआईजी अरविंद सक्सेना ने रविवार की शाम को शहर के छह कंटेन्मेंट एरिया का पुन: निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस और प्रशासनिक अमले से बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी हाल में कंटेन्मेंट एरिया से कोई बाहर न निकले। सभी को अपने घरों में रहने के लिए निर्देश देते रहें। वे हर पाइंट पर पहुंचे और अमले से बात की। डीआईजी अरविंद सक्सेना, एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, नोडल अधिकारी आदित्य सिंह, एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, टीआई दिनेश सिंह चौहान सहित प्रशासनिक अमले ने की शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पुलिस व्यवस्था की समीक्षा। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बने पॉइंट्स का निरीक्षण कर यहां तैनात जवानों को निर्देश दिये। मीडिया से चर्चा में श्री सक्सेना ने बताया कि कल रात को नाला मोहल्ला क्षेत्र से 106 लोगों को क्वारेन्टीन किया है।

सेंपलिंग से आ रहे पॉजिटिव
डीआईजी श्री सक्सेना ने बताया कि जो छह कंटेन्मेंट जोन निर्धारित हैं वहां की सेंपलिंग की गई थी और जो भी पॉजिटिव आ रहे हैं, उन्हीं क्षेत्रों के हैं, कोई नया जोन नहीं जुड़ा है। इन जोन की चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी है। जहां संक्रमित लोग हैं, वहां से आसपास के लोगों को दूर ले जाकर कोरेन्टाइन किया है। उन्होंने बताया कि छह जोन में 22 पाइंट बनाये हैं जिनमें राउंड द क्लाक 86 आरक्षकों की तैनाती हो रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य, नगर पालिका, राजस्व और अन्य विभागों के कर्मचारी भी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। सम्मिलित प्रयास से ही हम कोरोना मुक्त इटारसी बना सकेंगे।

containtment area 3 3
आईजी ने भी किया पुन: निरीक्षण
नर्मदापुरम संभाग के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष राय ने रविवार को पुन: इटारसी शहर के 6 हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा किया। निरंतर बढ़ रहे कोरेना पॉजिटिव के मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया है और लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आशुतोष राय ऐसे पहले पुलिस महा निरीक्षक हैं जो प्रतिदिन कोरेना प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं एवं पुलिस व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। आशुतोष राय ने यह भी बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लॉक डाउन के पालन एवं शहर के लिए बाहर से पुलिस बल बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह चेन टूटे। परंतु इसमें नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया के लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके प्रबंध चल रहे हैं। उन्होंने इटारसी पुलिस थाने के स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आपको और हमको सब को सुरक्षित रखना है। कोरेना को भगाना है और सब के जीवन को बचाना है।

containtment area 1 2
रास्तों पर लगायी बाधा
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पुरानी इटारसी के वार्ड 3 और 4 के लोगों ने सर्व सम्मति से सुरक्षा समिति बनाकर वार्ड की सुरक्षा के लिए चारों ओर के रास्तों को बंद कर दिया है। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों से सुरक्षा समिति के सदस्य आग्रह कर रहे हंै कि आप कोरोना से लडऩे और बचने के लिए अपने घर में ही रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!