दो दिन का राजकीय शोक घोषित

राज्य मंत्री श्री दवे का अंतिम संस्कार बांन्द्रभान में 19 मई को

राज्य मंत्री श्री दवे का अंतिम संस्कार बांन्द्रभान में 19 मई को
होशंगाबाद। केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री अनिल माधव दवे का नई दिल्ली के एमस अस्पताल में निधन हो गया। उन्हे 17 मई को देर रात ह्मदय आघात के बाद एमस मे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 18 मई को प्रात: 9:30 बजे उन्होने अंतिम सांस ली। श्री दवे का पार्थिव शरीर नई दिल्ली से एयर एम्बुलेंस द्वारा भोपाल लाया गया। उनका अंतिम संस्कार 19 मई को प्रात: 10 बजे होशंगाबाद मे नर्मदा एवं तवा नदियों के संगंम स्थल बान्द्राभान में किया जाएगा। श्री दवे के निधन पर राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति श्री हामिद असारी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री दवे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। अपने शोक संदेश में उन्होने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के रूप में श्री दवे ने प्रशासनिक दक्षता और कुशलता का परिचय दिया। उनके जैसे कुशल संगठक का निधन देश और प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति है। श्री दवे का अंतिम संस्कार उनकी इच्छा के अनुसार बान्द्राभान मे नदी महोत्सव स्थल पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके सम्मान मे प्रदेश में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।
अंतिम संस्कार की तैयारियों का लिया जायजा
राज्य मंत्री श्री दवे का अंतिम संस्कार बान्द्राभान में 19 मई को किया जाएगा। इसके लिये व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव, पुलिस महा निरीक्षक श्री आर.के. गुप्ता, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष प्रताप सिह ने अंतिम संस्कार के लिये की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
श्री दवे का जन्म मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड नगर मे 6 जुलाई 1956 को हुआ था। उन्होने प्रारंभिक शिक्षा बड नगर मंल प्राप्त की। उन्होने इन्दौर के गुजराती कॉलेज से वाणिज्य विषय मे एमए की उपाधि प्राप्त की। उन्होने पर्यावरण संरक्षण के लिये कई कार्य किये। नर्मदा नदी सहित प्रदेश की नदियों के संरक्षण के लिये किये गये सराहनीय कार्य के लिये श्री दवे को सदैव याद किया जाएगा। होशंगाबाद मे बान्द्राभान में नदी महोत्सव का आयोजन करके उन्होने पर्यावरण तथा नदी संरक्षण का संदेश दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!