इटारसी। नगर पालिका द्वारा एमजीएम कालेज के पास एमआईजी कालोनी दो प्लाट गलत तरीके से बेचे जाने की शिकायत पर सोमवार को एक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
एमजीएम कालेज के पास बने एमआईजी आवास में दो प्लाट 7-ए और 8-ए की बिक्री को अवैध बताने संबंधी शिकायत की जांच करने सोमवार को नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची थी। दरअसल, यह प्लाट सुरेश और आशा नंदवानी ने खरीदे हैं। इसकी शिकायत की गई है कि ये अवैध हैं। जांच के लिए राजस्व निरीक्षक बीएल सिंघावने, सब इंजीनियर मुकेश जैन पहुंचे थे। राजस्व निरीक्षक बीएल सिंघावने ने बताया कि प्लाट्स की शिकायत की गई थी उसकी जांच के लिए आए थे। दस्तावेज देखे हैं, भवन निर्माण की अनुमति है और दोनों प्लाट्स की रजिस्ट्री नगर पालिका ने की है।