इटारसी। शहर की दो प्रमुख बैंक शाखाओं ने आज पुलिस को बारिश में पानी से बचने के लिए रेनकोट प्रदान किए। इन रेनकोट को आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शर्मा ने पुलिस कर्मियों में वितरित कर दिए हैं।
भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा ने आज एसडीओपी कार्यालय को 45 रेनकोट प्रदान किए थे। एसबीआई ने 20 और सेंट्रल बैंक ने 25 रेनकोट दिए। एसडीओपी श्री शर्मा ने ये रेनकोट बीट, एफआरबी और यातायात के पुलिस कर्मियों को वितरित कर दिया हैं।