इटारसी।पुलिस ने नयायार्ड रोड पर वंदना कम्यूनिटी हाल के पास 7 अप्रैल को रात 10 बजे दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत के मामले में ग्राम कलमेशरा के युवक के खिलाफ धारा 304 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की थी और शव लेकर ही थाने पहुंच गए थे। परिजनों ने नगर निरीक्षक विक्रम रजक के सामने हत्या का संदेह जताया था। परिजनों ने जांच की मांग की थी जिस पर टीआई ने जांच का आश्वासन दिया था।
जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने ग्राम कलमेशरा के युवक राहुल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बता दें कि 7 अप्रैल को ग्राम भीलाखेड़ी निवासी उमेश पिता सुरेश साहू वंदना कम्युनिटी हाल नयायार्ड रोड पर घटना का शिकार हो गए थे। ट्रैफिक पुलिस ने उनको ले जाकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी थी। टीआई से हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने ग्राम कलमेशरा के एक युवक का नाम भी बताकर उस युवक के साथ मृतक का कोई विवाद होना बताया था। मृतक के भाई संतोष साहू ने संदेह जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की थी जिस पर जांच के बाद आज प्रकरण पंजीबद्ध हो गया है।