दो माह में ऑडिटोरियम और तालाब निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद

विधानसभा अध्यक्ष ने देखी कार्य की प्रगति

विधानसभा अध्यक्ष ने देखी कार्य की प्रगति
इटारसी। तालाब के चारों ओर ठंड तक टॉय ट्रेन चलने की उम्मीद है, तालाब का काम अब अंतिम दौर में है। इसी तरह से गांधी स्टेडियम के पास बन रहा ऑडिटोरियम भी जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। यह बात आज
दोपहर मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा को नगर पालिका के इंजीनियर ने कही। डॉ. शर्मा ने आज ऑडिटोरियम निर्माण कार्य और तालाब के विकास कार्य का निरीक्षण किया।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा आज सबसे पहले ऑडिटोरियम का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, नपा के
सब इंजीनियर एसके बोहरे भी थे। उन्होंने यहां चल रहे कार्य को देखा तथा कार्य में और तेजी लाने के निर्देश नगर पालिका के इंजीनियर को दिए।
नब्बे फीसदी काम पूरा
आडिटोरियम का लगभग नब्बे फीसदी काम पूरा हो गया है। प्रथम तक के दो हाल पूर्ण हो चुके हैं, द्वितीय तल पर स्टेज और कुर्सियों के लिए सीढिय़ां बनाने की तैयारी चल रही है कि जबकि छत का काम भी आधा हो चुका है। विस
अध्यक्ष डा. शर्मा ने सीएमओ श्री दुबे से ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग का काम और द्वितीय तक का काम खत्म होने की अवधि पूछी तो उन्होंने बताया कि आडिटोरियम का काम फिनिशिंग तक पूर्ण होने में अभी दो माह का वक्त और
लगेगा। डॉ. शर्मा ने काम में और तेजी लाकर जल्द से जल्द इसके खत्म करने के निर्देश दिए।
तालाब 15 अगस्त तक
विधानसभा अध्यक्ष ने तालाब में चल रहे कार्यों को देखा तथा नपा अधिकारियों से यह काम की अवधि पूछी। उनको बताया गया है कि नीचे का काम लगभग पूर्ण है, यदि बारिश आ भी जाए तो काम नहीं रुकेगा। पाथ-वे निर्माण का
काम शुरु हो चुका है। चार बुजऱ् बनकर तैयार हैं और उत्तर तथा पूर्व की सीढिय़ां तैयार हैं। व्यू पाइंट का काम जारी है, क्यारियां भी बनाने का काम जोरों पर है। इसी रफ्तार से काम चला तो 15 अगस्त तक तालाब जनता को
समर्पित किया जा सकता है। डॉ. शर्मा को बताया कि तालाब के चारों ओर टॉय ट्रेन चलाने की योजना है।
20 जून को दे देंगे पानी
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज जल आवर्धन योजना पर काम कर रही कंपनी दोषियान के प्रोजेक्ट इंचार्ज महेश मिश्रा को भी बुलाया था। उन्होंने लगातार मिल रही तारी$ख पर नाराजी जताते हुए कहा कि आप एक
निश्चित अवधि बता दें, हमेशा एक नई तारीख देना ठीक नहीं है। इस पर कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज ने बताया कि काम लगभग अंतिम चरण में है, बिजली मिल जाए तो हम 20 जून तक पानी पहुंचा देंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि आप
15 जून तक पानी लाने के प्रयास करें। उन्होंने बिजली विभाग के एसई से चर्चा कर आज ही पॉवर सप्लाई के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!