प्रमोद गुप्ता
सारणी। पाथाखेड़ा शिवमंदिर के समीप 2 बजे के लगभग चार युवकों ने मिलकर दो युवकों को गुप्ती से हमला कर दिया। जो गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डब्ल्यूसीएल के एरिया अस्पताल में लाया गया जहां से उन्हें नागपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी विक्रम रजक चौकी प्रभारी नितिन पाल सहित एसडीओपी मौके पर पहुंच चुके थे। बताया जाता है कि शब्बीर अंसारी पिता युसूफ अंसारी, दूसरा युवक शब्बीर अंसारी पिता जफर अंसारी और कुल्लू पाटिल गल्ली सहित अन्य दो युवकों के साथ किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि कुल्लू पाटिल और कली ने दोनों सब्बीर अंसारी पर गुप्ती से धावा बोल दिया। दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को नागपुर रेफर कर दिया गया है क्योंकि ईद का माहौल होने की वजह से पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है। क्षेत्र का माहौल खराब ना हो इसे देखते हुए मस्जिद चौक, शिव मंदिर राजेंद्र नगर पाथाखेड़ा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस की टुकड़ी नियुक्त करा दी गई है। माहौल खराब न हो इसे देखते हुए थाना प्रभारी विक्रम रजक ने मुस्लिम समाज के लोगों को समझाइश दी।