दो लाख से अधिक की शराब और अन्य सामान जब्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी/नर्मदापुरम। आबकारी विभाग (Excise Department) की नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर एवं इटारसी (Itarsi) क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई में 2 पेटी 35 पाव अंग्रेजी शराब एवं 40 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब 3000 किलोग्राम महुआ लहान तथा अवैध शराब परिवहन करते हुए दो स्कूटी जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) के तहत कार्यवाही की गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 232000 रुपए है।

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविन्द सागर ( Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में वृत्त नर्मदापुरम शहर में आबकारी दल ने ग्राम पवारखेड़ा के समीप एनएच 69 पर 02 बिना नंबर की दोपहिया वाहन स्कूटी से 2 पेटी ओसी व्हिस्की एवं 35 पाव इंपिरियल ब्लू व्हिस्की जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। इटारसी शहर में कार्यवाही कर आबकारी दल द्वारा 3000 किलो महुआ लहान एवं 40 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की।

जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 232000 रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक विकास लौखंडे, राजा सैनी, मदन सिंह रघुवंशी, रघुवीर प्रसाद निमोदा एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!