दो वर्ष की मादा हिरण का अंतिम संस्कार किया

इटारसी। खेतों से कूद-फांद करते रोड पार करते वक्त दुर्घटना में मृत एक दो वर्ष की मादा हिरण का आज दोपहर यहां बागदेव वन चौकी पर अंतिम संस्कार दिया है। कोई अज्ञात वाहन से टकराकर शनिवार की रात को उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों की खबर के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने उसके शव को उठाकर बागदेव वन चौकी में रखा था।
रेंजर लखनलाल यादव ने बताया कि ग्राम पांजराकलॉ के पास रोड क्रास करते वक्त मादा हिरण की मौत की सूचना के बाद वे टीम के साथ पहुंचे थे तथा मादा हिरण के शव को लाकर रात में वन चौकी में रखा था। सुबह डाक्टर ने उसका पोस्टमार्टम किया और दोपहर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। श्री यादव का कहना है कि खेतों में कटाई के बाद बचने वाले अनाज की लालच में हिरण आ जाते हैं जो कूदते-फांदते रोड पार करते हुए तेज़ रफ्तार वाहन से टकरा जाते हैं। यह घटना भी इसी तरह हुई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!