दो सांप और एक गोहटा पकड़कर जंगल में छोड़ा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लगातार क्षेत्र में सांप दिखने और जमीन से बाहर आने का सिलसिला चल रहा है। सर्पमित्र अभिजीत यादव इन सांपों की जिंदगी बचाने के साथ ही नागरिकों का जीवन भी सुरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं। आज 12 सितंबर को अभिजीत ने तीन स्थानों से जहरीले सांप और अन्य जीव पकड़े और सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
आज सुबह सबसे पहले अरब बाबा वर्कशॉप डोलरिया रोड मेहरा गांव से मुन्नाभाई ने सूचना दी कि वहां पर एक गोहटा दिखाई दे रहा है। अभिजीत तत्काल अपने साथी किशन कंठेले एवं नंदा जाधव के साथ वहां पहुंचे और बोरियों के पीछे छिपे उस मॉनिटर लिजार्ड को सुरक्षित पकड़ा। इसी तरह से पुरानी इटारसी सनखेड़ा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सुबह 11 बजे रिंकू रैकवार की सूचना पर पहुंचे। वहां कालोनी के सामने एक खाली मैदान में मिट्टी के ढेर में घुसते एक सांप दिखाई दिया थी। अभिजीत ने मौके पर पहुंचकर एक रेट स्नेक प्रजाति (घामन) के सांप को सुरक्षित पकड़ा। 11:40 बजे पवारखेड़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ट्रेनिंग सेंटर से विनोद हरियाले ने सुचना दी कि वहां एक रूम में सांप दिखाई दिया है। वहां पहुंचे तो अत्यंत जहरीला कोबरा था। उन्होंने रूम में एक कपड़े के नीचे छिपे उस कोबरा प्रजाति के सांप को 12:30 बजे पकड़ा और इन सबको दोपहर करीब 1:30 बजे बागदेव के जंगल में ले जाकर वन कर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षित छोड़ दिया।

error: Content is protected !!