धान खरीदी के भुगतान पर डिप्टी कलेक्टर से चर्चा

इटारसी। भारतीय किसान संघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा समर्थन मूल्य धान खरीदी के भुगतान एवं टोकन पर उपार्जित धान के विषय में डिप्टी कलेक्टर आरएस बघेल से चर्चा की गयी। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि सात दिन में किसानों का भुगतान एवं टोकन से खरीदी धान का भुगतान हो जाएगा।
किसान संघ के जिला मंत्री संतोष पटवारे नें कहा कि संघ ने 5 दिन का समय दिया। इसके पश्चात अगर भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रवक्ता रजत दुबे ने बताया कि विगत एक माह से भी ज्यादा समय से किसान चक्कर काट रहे हैं लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे किसानों का रोजमर्रा का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल में संभागीय मंत्री उदय पांडे, जिला मंत्री संतोष पटवारे, सिवनी मालवा अध्यक्ष शंकर पटैल, इटारसी मंत्री राजेश साध, श्यामकिशोर लौवंशी उपस्थित रहे ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!