धार्मिक आयोजनों के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश का अनुरोध

धार्मिक आयोजनों के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश का अनुरोध

इटारसी। पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर (Former councilor Yagyadatt Gaur) ने प्रशासन से आगामी धार्मिक आयोजनों (Religious events) के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ हफ्तों, माहों में सभी धर्मों के मुख्य त्योहार आने वाले हैं। इनमें से अधिकांश त्यौहार पारंपरिक रूप से बड़े रूप में उत्साह से सार्वजनिक तरीके से मनाए जाते हैं। कोरोना के संक्रमण के कारण परंपरागत रूप से यह त्यौहार मनाया जाना संभव नहीं दिखता है।
इन त्यौहारों में से गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) एवं नवदुर्गा उत्सव (Navdurga Festival) की बहुत लंबी तैयारी की जाती है। मूर्ति निर्माण और पंडाल आदि के लिए अब तैयारी प्रारंभ करने का समय आ गया है किंन्तु शासन की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश ना होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है जिससे मूर्ति निर्माण हो जाने के बाद विवाद की स्थिति बन सकती है। मोहर्रम (Moharram) में ताजियों का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा तथा स्पष्ट निर्देश ना होने पर ताजियों के आकार और सवारी के स्वरूप को लेकर असमंजस बना हुआ है जो तत्समय संकट खड़ा कर सकता है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि त्यौहारों की तैयारी प्रारंभ होने से पूर्व इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर सार्वजनिक रूप से उद्घोषित/प्रचारित कराने का कष्ट करें जिससे आमजनों के मध्य धार्मिक आयोजनों के स्वरूप को लेकर बना संशय समाप्त हो सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!