धीमी गति : अब तक महज चालीस फीसदी खरीदी कार्य हो सका

इटारसी। समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीदी के कार्य की गति अपेक्षाकृत धीमी होने के कारण अभी तक उपार्जन कार्य निर्धारित लक्ष्य से पीछे है और अब तक केवल चालीस फीसदी ही खरीदी ही हो चुकी है। इटारसी तहसील के खरीदी केन्द्रों पर कुल साढ़े 9 लाख क्विंटल में से चार लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी संबंधित समितियां कर पायी हैं।
गेहूं उपार्जन के क्षेत्र में पूरे मप्र में नंबर वन की हैसियत रखने वाले होशंगाबाद जिले में गेहूं खरीदी कार्य अभी तक महज 40 फीसदी ही हो सका है अत: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का समय बढ़ाकर 24 मई कर दिया है। इटारसी तहसील के अंतर्गत आने वाली 13 सोसायटियों के 16 खरीदी केन्द्र हैं जिनका संचालन जिला सहकारी बैंक की इटारसी स्थित दो बैंक शाखाओं के समन्वयक एवं सोसायटी प्रबंधकों के द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर इटारसी बैंक शाखाओं के बृजमोहन चौरे एवं पुरानी इटारसी शाखा के राजीव दीवान ने बताया कि प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर 50 हजार क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया है, जो कुल मिलाकर साढ़े 9 लाख क्विंटल के आसपास गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर चुके हैं। 18 दिनों में महज चालीस फीसदी खरीदी कार्य ही क्यों ? इस संदर्भ में इन सोसायटी प्रबंधकों ने बताया कि खरीदी केन्द्र अधिकांश रूप से खुले मैदान यानी खेतों में ही बनाये गये हैं, जहां अधिक मात्रा में गेहूं भंडारण अधिक समय तक नहीं किया जा सकता है। अत: परिवहन कार्य अगर तेज गति से हो तो खरीदी की गति भी तेज हो सकती है। इसके अलावा ज्यादा तेज गति से गेहूं खरीदी पर उसकी गुणवत्ता की जांच सही हो पाती है और खराब गेहूं भी किसान तुलवा लेते हैं जिसका खामियाजा सहकारी समितियोंं को ही भुगतना पड़ता है। चूंकि समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं की गुणवत्ता में जरा भी कमी होने पर भारतीय खाद्य निगम उसे वापस भेज देता है। इसलिए साधारण गति और शांतिपूर्ण तरीके से गेहूं उपार्जन हो रहा है। अब 24 मई तक समय है, जब तक उम्मीद की जा रही है कि लक्ष्य पूर्ण हो जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!