धूमधाम के साथ मनाया जाएगा विश्वकर्मा जयंती

वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में तैयारियां पूरी
प्रमोद गुप्ता
सारणी। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दो औद्योगिक नगरी में भगवान विश्वकर्मा के पूजन पाठ की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। पाथाखेड़ा की 6 भूमिगत खदान और कामन वर्कशॉप में अलग अलग भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। रविवार 10 बजे के लगभग भगवान विश्वकर्मा की स्थापना के बाद पूजन पाठ का दौर शुरू हो जाएगा। ठीक इसी तरह का माहौल सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के पावर प्लांट में भी बना हुआ है। सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह के पावर प्लांट में लगभग 6 से अधिक स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और रविवार के दिन के अलावा विश्वकर्मा जयंती होने की वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में घूमने का अवसर भी दिया जाएगा। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे साथ ही पाथाखेड़ा के विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में आने को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की तैयारी भी की जा रही है। इसके अलावा सुखढाना में ग्लोबल आईटीआई में भगवान विश्वकर्मा की स्थापना 10 बजे करने के बाद पूजन हवन किया जाएगा और दोपहर 12:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा क्षेत्र में किसी तरह सुरक्षा व्यवस्थाओं में चूक ना हो इसे देखते हुए थाना प्रभारी विक्रम रजक के अलावा एसडीओपी पंकज द्विवेदी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!