धूल से मिलेगी मुक्ति, हो सकेगी रिप्लेस

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। नगर विकास में नए प्रयोगों से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने इस बार नगर को धूलमुक्त करने हेतु नायाब तरीका पेवर्स ब्लाक का निकाल लिया है। इससे नगर धूलमुक्त तो होगा ही साथ इसे रिप्लेस भी किया जा सकेगा। जिससे कि खाली जगह में अगर निर्माण कार्य होना है तो पेवर्स ब्लाक निकालकर दूसरी जगह स्थानांतरित भी किया जा सकेगा। बारिश के दौरान इन पेवर्स ब्लाक के बीच की संधि से पानी का रिसाव होकर सीधे भूमि में चला जाएगा। जिससे बारिश का पानी बहेगा नहीं और उससे भूजल रिचार्ज होगा।
इससे पूर्व भी नपाध्यक्ष के नेतृत्व में कई वार्डों की सड़कों में पेवर्स ब्लाक का प्रयोग कर लोगों को रंग बिरंगी और मजबूत सड़कों की सौगात दी है। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि पेवर्स ब्लाक की सड़क के कई फायदें हैं। उन्हें रिप्लेस भी किया जा सकेगा और बारिश का पानी से सीधे भूमि में समां जाएगा। इससे भूजल स्तर में बढ़ोतरी होगी। श्री खंडेलवाल ने बताया कि इससे पूर्व वार्डों की सड़क भी पेवर्स ब्लाक से बनाई गई और अब सार्वजनिक क्षेत्र में भी सड़क बनाई जा रही है। आज एसएनजी स्टेडियम से सर्किट हाउस रोड तथा पानी की टंकी से सर्किट हाउस रोड पर सड़क के दोनों ओर खाली जगह में पेवर्स ब्लाक लगाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!