नए वेतनमान की कॉपी प्राप्त की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मप्र पंचायत सचिव संगठन ने आज डिप्टी सेकेट्री एसआर चौधरी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से छटवे वेतनमान के आदेश प्राप्त किए। पंचायत सचिव संगठन की टीम ने आधिकारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में वल्लभ भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के डिप्टी सेकेट्री ने नवीन वेतनमान के आदेश की प्रति आधिकारिक रूप से पंचायत सचिव संगठन को सौंपी। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, रामलाल पुषाम, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। आदेश की कॉपी प्राप्त करने के बाद पंचायत सचिव संगठन के सैंकड़ों सदस्यों ने एकदूसरे को बधाई देते हुए वल्लभ भवन के सामने खुशनुमा माहौल में एक-दूसरे को बधाई दी।

error: Content is protected !!