नगर उदय के तहत चल रहा सफाई कार्य

नगर उदय के तहत चल रहा सफाई कार्य

इटारसी। नगर उदय अभियान के तहत नगर पालिका एक्शन मोड में आ गई है। प्रतिदिन नगर पालिका का सफाई अमला विभिन्न वार्डों में जाकर नालियों, सड़क और गलियों की सफाई कर रहा है। इसी के साथ ही शहर को खुले में शौचमुक्त किया गया है, अत: नगर पालिका का एक दल स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरुक कर रहा है तथा उनसे शपथ ग्रहण करायी जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश दुबे शहर के स्कूलों का निरीक्षण करके उनमें सुधार कार्य के आदेश दे रहे हैं।
it04116ओडीएफ के अंतर्गत नगर पालिका के स्वच्छता विभाग के अधिकारियों एसके तिवारी, आरके तिवारी व अन्य ने शासकीय गल्र्स स्कूल सूरजगंज की छात्राओं और स्टाफ को खुले में शौच मुक्त शहर के लिए आमजन को जागरुक करने और स्वयं भी नियम का पालन करने की शपथ ग्रहण करायी। नपा के एचओ एसके तिवारी, एचआई आरके तिवारी स्टाफ के साथ स्कूलों में जाकर जागरुकता अभियान चला रहा हैं। नगर उदय अभियान के अंतर्गत नगर पालिका के सफाई अमले ने सरकारी अस्पताल के पीछे मुख्य मार्ग और गलियों में युद्ध स्तर पर सफाई कार्य किया। आज नगर पालिका के सफाई अमले ने फ्रेन्ड्स स्कूल चौराहे से अस्पताल के मुख्य गेट तक नालियों और गलियों की सफाई का कार्य किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!