इटारसी। नगरपालिका परिषद के सम्मेलन में आज सभी सात प्रस्ताव पारित कर दिए गए। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, प्रभारी सीएमओ संजय दीक्षित और पार्षदों की उपस्थिति में चर्चा के बाद सभी प्रस्ताव पारित कर दिए।
बैठक की शुरुआत में पार्षद यज्ञदत्त गौर ने तिलक मार्केट की दुकानों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कैसे उपयंत्री ने उसका दर निर्धारण किया? क्या उपयंत्री को दर निर्धारण के अधिकार हैं? वे श्री दीक्षित के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने बताया कि मामला शासन को भेजा था, वहां से आदेश के बाद उसे निरस्त कर दिया है। श्री गौर ने मिनट बुक में बैठक के बाद प्रस्ताव जोड़े जाने का मामला भी उठाया। इस पर विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने भी कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रभारी सीएमओ ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच करायी जाएगी।
पार्षद महेश आर्य ने कर्मचारियों के नियमितिकरण का मामला उठाते हुए सवाल किया कि स्थापना व्यय यदि 62 प्रतिशत है तो फिर स्वच्छता अभियान में जिन 34 कर्मचारियों ने हमारे शहर को 9 वे नंबर में लाने में मेहनत की, उनको नियमितिकरण का लाभ क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को कटघरे में लाते हुए नियमितिकरण मामले में नपाध्यक्ष को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल को गुमराह कर रहे हैं, ऐसे अधिकारियों की यहां से विदाई कर देनी चाहिए। प्रभारी सीएमओ ने कहा कि इस मामले में परिषद की मंशा के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। पार्षद संगीता मालवीय ने कहा, उनके वार्ड 30 में कई कार्य नहीं हुए हैं। पिछली परिषद में भी उन्होंने इन कार्यों को कराने के लिए निवेदन किया था। काम शुरु होना तो दूर इंजीनियर देखने तक नहीं गए हैं। सब इंजीनियर आदित्य पांडेय ने बताया कि सभी कार्यों को तकनीकि स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जैसे ही टीएस आ जाएगी, काम प्रारंभ करेंगे। श्रीमती मालवीय ने बिजली खंभों पर लाइट नहीं होने की समस्या भी उठायी साथ ही अस्पताल के सामने एक यूरिनल की आवश्यकता बतायी। पार्षद श्रीमती भागेश्वरी रावत ने कहा कि पिछली परिषद में तीन प्रश्र लगाए थे, उनका काम आज तक नहीं हुआ है। प्रभारी सीएमओ ने कहा कि आप फिर से बता दें, तो श्रीमती रावत ने कहा कि मतलब आपने उनको डस्टबिन में डाल दिया है। सीएमओ ने कहा कि संबंधित विभाग से जानकारी ली जाएगी कि उन कार्यों की क्या प्रगति है।
हेल्थ आफिसर एसके तिवारी ने परिषद को स्टार रेटिंग योजना की जानकारी दी। पार्षद प्रियंका चौहान ने नए बस स्टैंड की जानकारी मांगी तो सब इंजीनियर मुकेश जैन ने जानकारी दी। पार्षद मनोज गुड्डू गुप्ता ने शहर में छिड़काव करने वाले मलेरिया ऑयल और पावडर की जांच कराने की मांग की तो सभापति राकेश जाधव ने कहा कि इसकी जांच करायी जाएगी और जांच के बाद ही संबंधित को इसका भुगतान किया जाएगा।
ये थे प्रस्ताव
* निकाय में कार्यरत कर्मचारियों को शासन के आदेशानुसार सातवा वेतनमान का लाभ देने की अनुशंसा
* मनोरंजन एवं आमोद-प्रमोद कर अधिरोपित करने के संबंध में प्रकरण पर चर्चा
* जिलवानी में कचरा डंपिंग के लिए मिली भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण कराने, वैज्ञानिक लैंडफिल साइड एवं कचरा प्रसंस्करण केन्द्र के रूप में विकसित करने 1 करोड़ की स्वीकृति
*मेहराघाट की जमीन में तार फैंसिंग एवं बाउंड्रीवाल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के लिए 65 लाख रुपए
*नए बस स्टैंड की भूमि पंजीयन, भू-भाटक एवं परियोजना कुल 13 करोड़ की स्वीकृति
*निकाय में कार्यरत 14 कम्प्यूटर आपरेटर, वाहन शाखा के 26 वाहन वालकों को कुशल श्रेणी का मासिक वेतन देने का प्रकरण