बनखेड़ी। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर को चादर पेश करने के पूर्व मुस्लिम समाज ने जियारत के लिए जुलूस निकाला। मस्जिद चौक से जुलूस प्रारंभ किया गया। प्रमुख मार्ग होते हुए जमींदारी मोहल्ला से वापिस मस्जिद पहुंचकर समापन हुआ। इस दौरान गायक शंकर प्रजापति ने ख्वाजा जी की शान में शानदार कब्बलिया पेश की। चल समारोह के दौरान धर्मलंबियो ने चादर को चूमकर दुआ मांगी। इस दौरान तबर्रुख बंटा गया। मस्जिद में पहुंचकर सामूहिक सलाम पेश किया। आपसी भाईचारा, देश तरक्की, दहशतगर्दो का खात्मा आदि दुआं मांगी। सदर मोहम्मद सोहराब ने बताया अजमेर में ख्वाजा जी के उर्स मुबारक मोके पर अपनी बस्ती की तरफ से दरगाह पर चादर पहुंचाई जाती है। चादर पेश करने के पूर्व लोगों की जियारत हेतु चादर निकाली गई। कमेटी के सदस्यों द्वारा अजमेर पहुंचकर चादर पेश की जाएगी। इस दौरान अनेक मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।