नन्हें कलाकारों ने अदाओं से मन मोह लिया

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रंगारंग कार्यक्रम

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रंगारंग कार्यक्रम
इटारसी। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय कलात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पहले दिन समाज के नन्हें कलाकारों ने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। पहले दिन वर्ग एक व 3 के नृत्यों एवं वर्ग 2 एवं 4 की विचित्र वेशभूषा की नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने उपस्थित सामाजिक बंधुओं और महिलाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
it19717 5श्री अग्रसेन महाराज का पूजन स्वागत अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल लालाजी, मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सचिव राजेश आरबी अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक चंद्रकांत अग्रवाल सहित समिति सदस्यों ने किया। संयोजक चंद्रकांत अग्रवाल ने निर्णायकों आलोक शुक्ल और सुश्री मंजू ठाकुर, श्रीमती पूजा कृष्णा राजपूत, सुश्री दिव्याकांता का स्वागत किया। एकल व युगल नृत्यों में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
विचित्र वेशभूषा में भी द्वारिकाधीश, श्रवण कुमार, एम्बुलेंस आदि की अद्वितीय प्रस्तुतियां हुईं। मीडिया प्रभारी व समिति सदस्य संजय शिल्पी ने बताया कि नृत्यों की लगभग 25 प्रस्तुतियां व विचित्र वेशभूषा की करीब 30 प्रस्तुतियां देर रात तक चली। मंच संचालन सहसंयोजक दीपक अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन कोषाध्या हरीश अग्रवाल ने किया। समिति सदस्यों अंशु, सुनीता, प्रीति व रेणु अग्रवाल, अनिल मित्तल, मनीष रामजीलाल, अतुल अग्रवाल, संयोजक, प्रियंक, मुकेश, संदेश, नितिन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!