नपाप सम्मेलन : पूर्व सभापति ने दो प्रस्ताव शामिल ना करने पर लगायी आपत्ति

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका परिषद की बैठक 21 मार्च को प्रस्तावित है, बैठक में 41 प्रस्तावों का एक एजेंडा जारी हुआ है। पूर्व सभापति एवं बाजार क्षेत्र वार्ड 32 के पार्षद यज्ञदत्त गौर ने नपा के 21 मार्च को प्रस्तावित सम्मिलन में उनके द्वारा दिए दो विषयों के प्रस्ताव शामिल न करने पर आपत्ति जतायी है। श्री गौर ने सीएमओ को दिए पत्र में कहा है कि वर्ष 18-19 में संपत्ति कर गणना हेतु निर्धारित वार्षिक भाड़ा मूल्य कम करने हेतु सुझाव दिए थे, उन्होंने कहा कि गत वर्ष बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किये वार्षिक भाड़ा मूल्य बढ़ाने तथा जीआईएस सर्वे लागू होने से आमजन पर संपत्ति कर का बोझ अत्याधिक बढ़ा है। जोन 4 के निवासियों पर तो दोगुना -तिगुना आर्थिक बोझ तक पड़ गया है। अत: पुनर्विचार आवश्यक है तथा अधिनियम अनुसार भी प्रत्येक वर्ष हेतु दर स्वीकृति प्राप्त करे जानी अनिवार्य है।
इसी तरह से वार्ड 32, पहली लाइन में बिजली खंभों को सड़क के दोनों ओर स्थापित किया जाना भी आवश्यक है। चौड़ी सड़क तथा एक ओर खंभे होने से सड़क पर शाम को उचित उजाला नहीं रहता है और गणतंत्र दिवस आदि अन्य सामाजिक धार्मिक चल समारोह में भी रोड क्रासिंग बिजली तारों के कारण समस्या उत्पन्न होती है। इन दोनों प्रस्तावों को शामिल किया जाना चाहिए था, ऐसा ना करना आश्चर्यजनक है वहीं दूसरी ओर ऐसे अनेक प्रस्तावों को सम्मलित किया है जो पूर्णत: अवैधानिक हैं। बिना प्राक्कलन एवं अनुमानित व्यय राशि के प्रस्ताव, मस्टर कर्मचारियों से संबंधित प्रस्ताव, नाली सड़क पेवर ब्लॉक के प्रत्येक कार्य की निविदा के स्थान पर वार्षिक दर आमंत्रण पूर्णत: नपा अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत एवं अवैधानिक हैं।

ये खास चीजें हैं एजेंडे में शामिल

* स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत कचरे के निबटान एवं जैविक कल्चर से खाद तैयार करने के कार्य हेतु 81 लाख की वित्तीय स्वीकृति एवं कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम दर 1 रुपए प्रति किलो ठेकेदार गौरंग बायोकेमिकल, इंदौर की स्वीकृति।
* जिलवानी की जमीन में कवर्ड करने हेतु प्रॉक्कलन राशि 40 लाख एवं मेहराघाट में ट्रीटमेंट प्लांट प्लांट की बाउंड्रीवाल को कवर्ड करने एवं ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच मार्ग बनाने पर होने वाले व्यय की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति।
* खेल प्रशाल की नवीन टीएस स्वीकृति एवं 45 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति, विभिन्न वार्डों में पेवर ब्लाक लगाने एवं व्यय होने वाले 50 लाख के पेवर ब्लाक खरीदने हेतु वार्षिक दर की स्वीकृति।
* डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने, टंचिन्ग ग्राउंड में खाद बनाने के लिए कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम दर स्वीकृति,
* आधुनिक फायर ब्रिगेड के लिए उपलब्ध राशि 35 लाख से गाड़ी खरीदने, तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 97 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति
* वार्ड 15 एवं 17 के अंतर्गत नया एरिया क्षेत्र एवं गुजराती भवन क्षेत्र की भूमि का पूर्ववर्ती नगर सुधार न्यास द्वारा सूरजगंज विकास योजना के क्रमांक एक एवं दो के लिए अधिग्रहण भूमि क्षेत्र में नामांतरण भवन निर्माण अनुज्ञा कार्य कराने बावत।
* चौपाटी का नाम संतश्री गाडगे महाराज के नाम पर करने जैसे प्रस्तावों के अलावा विभिन्न वार्डों में रोड, नाली और बिजली संबंधी कार्य कराने का प्रस्ताव शामिल हैं।

error: Content is protected !!