नपा और बिजली कंपनी को मिला 11 लाख का राजस्व

इटारसी। शनिवार को कोर्ट परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका को छह लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। हालांकि नगर पालिका की डिमांड करीब 52 लाख की थी और इतने के नोटिस भी जारी किये गये थे। बारिश के कारण बकाया वसूली नहीं होने की बात कही जा रही है। इसी तरह से बिजली कंपनी को भी पांच लाख से अधिक की बकाया वसूली प्राप्त हुई है।
नगर पालिका का राजस्व अमला सुबह ही कोर्ट परिसर पहुंच गया था। नगर पालिका ने नेशनल लोक अदालत के लिए 670 नोटिस जारी किये थे। नोटिस में जलकर के 210, संपत्तिकर के 300 और दुकान किराये के 160 नोटिस थे। इन नोटिसों के जरिए 52 लाख 15 हजार रुपए की बकाया वसूली की प्रत्याशा थी। सुबह से शाम तक बैठे और नगर पालिका के कई मोहर्रिर बकायादारों के घर भी पहुंचे। बावजूद इसके संपत्तिकर के 3 लाख अस्सी हजार, दुकान किराया के 1 लाख 50 हजार दुकान किराया और 70 हजार रुपए जलकर का बकाया जमा हुआ है। जो नाटिस जारी किये थे उनमें जलकर बकाया 12 लाख के 210 नोटिस, संपत्तिकर 25 लाख 15 हजार के 300 और दुकान किराया 15 लाख के 160 नोटिस थे। इधर विद्युत वितरण कंपनी ने भी 5 लाख 5 हजार रुपए की वसूली लोक अदालत के माध्यम से की है।
नेशनल लोक अदालत में होशंगाबाद सर्किल के अंतर्गत धारा 135 में 74 प्रकरणों में 9.27 लाख, धारा 126 में 13 प्रकरणों में 1.60 लाख, धारा 138 में एक प्रकरण में 28 हजार रुपए, इस प्रकार 88 प्रकरणों में 11.15 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि माफ की गई राशि 6.44 लाख रुपए है।

कोर्ट में 119 प्रकरण निराकृत
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालनार्थ जिला न्यायाधीश चंद्रेश खरे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय में लगी लोक अदालत में समझौता योग्य न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के अलावा प्रीलिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु विचारार्थ रखे गये। प्रीलिटिगेशन के 383 प्रकरण में 27 का निराकरण हुआ और 134709 रुपए की राशि पर समझौते हुए। न्यायालयों में लंबित राजीनामा हेतु 841 प्रकरण रखे जिसमें से 92 प्रकरणों का निराकरण हुआ और कुल समझौता राशि 5060770 रुपए पर अवार्ड/डिक्री/मुआवजा के आदेश पारित किये गये। इस तरह शनिवार की नेशनल लोग अदालत में कुल 1224 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से कुल 119 प्रकरणों का निराकरण हुआ और कुल समझौता राशि 5195479 के अवार्ड/डिक्री/मुआवजा के आदेश पारित किये गये।

it140919 1
साईं समिति ने बांटी भोजन प्रसादी
नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का आपसी समझौतों के जरिए या बकाया जमा करने आए लोगों को श्री साईं सामाजिक कल्याण समिति ने खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का आपसी समझौतो के माध्यम से निबटान कराने और विभिन्न विभागों का बकाया जमा करने बड़ी संख्या में लोग आते हैं। कई बार उनको यहां घंटों रुकना पड़ता है। ऐसे में श्री साईं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा बांटे जाने वाले भोजन रूपी खिचड़ी के प्रसाद का उनको बड़ा सहारा होता है। शनिवार को भी समिति के सदस्यों ने सुबह से श्री साईं बाबा का चित्र रखकर पूजा-अर्चना की और फिर दोपहर में खिचड़ी की प्रसादी वितरण की जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!