नपा की लापरवाही एक हफ्ते में भी नहीं उठा कचरा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। नर्मदांचल भविष्यातीत सेवा समिति द्वारा घाट को मॉडल घाट बनाने बारिश में भी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर एक वृक्ष लगाया। समिति के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि हर रविवार ऐसा ही जागरूकता अभियान दूसरे घाट पर भी चलाया जाएगा और वीर सावरकर घाट को मॉडल बनाने जल्द ही नक्शा बनवा कर शहरवासियों को दिखाएंगे और शहर के वरिष्ठ लोगों से घाट को मॉडल बनाने सुझाव लिए जाएंगे।
नगरपालिका की बड़ी लापरवाही
आज जब समिति के सदस्य घाट पर स्वच्छता अभियान चलाने वीर सावरकर घाट पहुंचे तो समिति द्वारा जो पिछले रविवार कचरा एकत्र करके घाट के बाहर एक कौने में लगाया था, एक हफ़्ते बाद भी जैसा का तैसा पड़ा मिला। इसको देख समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया कि अगर ये कचरा दो दिन में नगरपालिका ने नहीं उठाया तो समिति के सभी सदस्य मिलकर ये कचरा उठाकर नगरपालिका के सीएमओ एवं नपाध्यक्ष के घर के सामने डालेंगे और वहां बैठकर और इसका विरोध करेंगे। इस मौके पर समिति के ब्रजेन्द्र जाट, महेंद्र पिपले, ऋषभ शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, आशीष राय, वैभव सिंह सोलंकी, वैष्णवी उपाध्याय, रश्मि तोमर, खुशी गौर, अजय नरवरिया, सृष्टि उपाध्याय, यश मांगरोल, हरीओम कहार, रिया गुप्ता, हरिओम मांगरोल, सिद्धार्थ सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!