नपा के तीन वर्ष : सुशासन संकल्प दिवस मनाया

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल के नेतृत्व में परिषद के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रभारी विष्णु दत्त शर्मा, चारों धर्म के धर्मगुरू, माधवानंद जी, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, बैंक अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, आचार्य सोमेश परसाई, एकात्मक यात्रा के संयोजक रमेश शर्मा, मीसाबंदी प्रशांत गोलवरकर, जिला पूर्व नपाध्यक्ष माया नारोलिया, नगर मंडल अध्यक्ष मनोहर बड़ानी, जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, जिपं सीईओ पीसी शर्मा, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता सहित पार्षद, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
मुख्य अतिथि और प्रदेश भारी विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि छोटे भाई और मेरे मित्र ने संकल्पित होकर 3 वर्ष कार्य किया है। बहुत प्रभावी तरीके से कार्य करते हुए जनता के दिलों में अपना स्थान बनाया है। हमारे पास ऐसा यशस्वी मुख्यमंत्री हैं जो नर्मदा संकल्प का लेता है और देश की प्रदेश की प्रगति के लिए 14 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। आज उनकी प्रेरणा से ही अखिलेश मां नर्मदा के प्रदूषण रहित करने संकल्प लेकर नंगे पैर चले हैं। जो व्यक्ति नगर का प्रथम सेवक मानकर कार्य कर रहे हैं।

स्वच्छता में सर्वोत्तम को किया सम्मानित
पीआरओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि नगरपालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर में स्थित सभी होटलों, स्कूलों, अस्पतालों, बाजारों और रहवासी संघों के बीच स्वच्छता विषयक प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्थाएं, जैसे स्वच्छ स्कूल में सरवाईट स्कूल, एक्सीलेंस स्कूल, समेरिटन्स स्कूल, स्वच्छ होटलों में स्काई रेस्टारेंट, पलाश रेस्टारेंट एवं ओशीन रेस्टारेंट, स्वच्छ अस्पताल में अपना नर्मदा अस्पताल, पांडेय अस्पताल केशव हास्पिटल, स्वच्छ रहवासी संघों में मंगलमय परिसर एवं लाइफ स्टाइल सिटी को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल एवं सीएमओ अमर सत्य गुप्ता के द्वारा संस्थाओं को शील्ड भी प्रदान की गई। साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। इसके साथ नपाध्यक्ष श्री खंडेलवाल एवं सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि शहर को नंबर 01 बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

error: Content is protected !!