नपा को 14 लाख, बिजली कंपनी को मिले ढाई लाख

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, अनेक प्रकरण निराकृत

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, अनेक प्रकरण निराकृत
इटारसी। नेशनल लोक अदालत में आज नगर पालिका को 13 लाख 85 हजार 900 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। सुबह लोक अदालत के माध्यम से लगे नगर पालिका के शिविर में बकायादारों ने अपने बकाया जमा करना शुरु कर दिया था। दोपहर 3 बजे तक अधिकांश बकायादार अपने बकाया लेकर पहुंच चुके थे।
नगर पालिका को संपत्तिकर में 3 लाख 34 हजार 800 रुपए, जलकर में 85, 600 रुपए तथा दुकान किराया के 9 लाख 65 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। नगर पालिका ने बकायादारों को 677 नोटिस जारी किए थे जिनमें जलकर के 137 में से 36, संपत्तिकर के 230 में से 66 और दुकान किराए के 110 में से 33 सहित कुल 147 प्रकरण निराकृत हुए हैं।
बैंकों को मिली निराशा
नेशनल लोक अदालत में ऋणधारकों ने बैंकों का कजऱ् चुकान में खास रुचि नहींं ली है। सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक ने 34 लाख 45 हजार 7 सौ रुपए के 45 नोटिस जारी किए थे जिनमें से केवल 56 हजार रुपए की वसूली हुई है जबकि पंजाब नेशनल बैंक ने लगभग 18 लाख रुपए के 40 नोटिस जारी किए थे लेकिन एक भी उपभोक्ता पैसे जमा करने नहीं आया।
बिजली विभाग भी सफल
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को भी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से संतोषजनक राजस्व की प्राप्ति हो गई है। बिजली कंपनी ने लोक अदालत में अपने उपभोक्ताओं से 39 प्रकरणों में समझौता किया है। इन समझौतों से कंपनी को 2 लाख 60 हजार 430 रुपए का राजस्व मिला जबकि कंपनी ने 1 लाख 12 हजार रुपए की छूट प्रदान की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!