नपा चला रही है जागरुकता की मुहिम

होशंगाबाद। नगर पालिका परिषद शासन आदेश अनुसार थीमेटिक के अनुसार नगर में विद्वान रहवासी संघ, मोहल्ले, आंगनवाड़ी एवं स्कूलों के बच्चों के साथ हर रोज शहर को स्वस्थ स्वच्छ बनाने लोगों से निवेदन और जागरूकता के लिए शिविर संगोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत स्वच्छता वाहनों में अलग-अलग भाग में दो डस्टबिन हरे और नीले के माध्यम से गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण कार्य के लिए निरंतर प्रयास जारी हंै। संस्था ईडब्ल्यूएस और नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य वाहनों में जाकर समझाइश एवं निवेदन कर रहे हैं जिससे शहर सेवन स्टार सेटिंग प्राप्त कर सके। थीमैटिक को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ अमर सत्य गुप्ता ने निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नेहरू पार्क में आवारा मवेशी को कांजी हाउस तक पहुंचाने एवं फल सब्जी विक्रेताओं को फूलवती मंडी एवं रेवा माई समाधि पर शिफ्ट करने की रणनीति तैयार की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!