इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत आज नगर पालिका ने ओझा बस्तियों में रहने वाले रैगपिकर्स को परिचय पत्र प्रदान किए। अभियान के अंतर्गत अभी बीस लोगों को नपा ने परिचय पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सभापति राकेश जाधव, अभियान के समन्वयक कमलकांत बडग़ोती सहित अन्य लोग मौजूद थे।