नमकीन फैक्ट्री में आग, समय रहते काबू पाया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। औद्योगिक क्षेत्र स्थित महेश नमकीन की फैक्ट्री में समय रहते काबू पा लेने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। जिस वक्त आग लगी थी, फैक्ट्री में चौकीदार के अलावा कोई नहीं था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से नमकीन पैक करने की सामग्री, पन्नी के पैकेट्स जल गए हैं। फैक्ट्री संचालक का कहना है कि आग से नुकसान का आकलन नहीं किया है।
बताया जाता है कि फैक्ट्री में सुबह करीब 4 बजे शार्ट सर्किट से आग लगी थी। यहां तैनात चौकीदार ने फैक्ट्री संचालन को सूचना देकर बुलाया। इस दौरान आसपास के लोगों ने अपने-अपने साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। फैक्ट्री में लगे नलकूप से भी आग पर काबू पानी की कोशिश की गई। किसी तरह से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया था। सूचना पर पुलिस और नपा की टीम भी मौके पर पहुंच गयी थी।

error: Content is protected !!