होशंगाबाद। जांच अधिकारी एवं अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने तहसील बनखेड़ी अंतर्गत स्थित ग्राम नयागांव (कोडापडरई) के सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में स्थित तथाकथित चमत्कारिक महुआ वृक्ष को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे। गत 13 नवंबर को मौके पर तैनात पुलिस बल पर कुछ लोगों द्वारा हमला कर दिया जिससे पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी घायल हुए।
अपर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर क्या पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी या नहीं, घटना के कारण क्या है? घटना के लिए कौन-कौन जिम्मेदार है? क्या कार्यवाही प्रस्तावित की जाए? ऐसी घटना को रोकने हेतु अन्य कोई सुझाव यदि हो या इसके अलावा कोई बिन्दु जांच के दौरान पाया गया हो, उक्त बिन्दुओं पर सर्वसाधारण से कहा गया है कि उपर्युक्त के संबंध में किसी भी व्यक्ति, संस्था के पास कोई जानकारी, साक्ष्य (मौखिक अथवा लिखित) उपलब्ध हो तो वह कार्यालय अपर जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद में जांच अधिकारी के समक्ष 22 नवंबर 2019 को कार्यालयीन समय प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे के बीच प्रस्तुत कर सकते हैं।