नयायार्ड और सिंधी कालोनी से सट्टा एजेंट गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो सट्टा एजेंटों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सट्टा पर्ची और कुछ नगदी रुपए जब्त किये हैं। सट्टा एजेंटों की गिरफ्तारी से जाहिर है कि शहर में सट्टे का कारोबार चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा मंदिर के पीछे नयायार्ड से रहीश पिता सलीम खान 48 वर्ष, निवासी नयायार्ड को 2 सौ रुपए और सट्टा सामग्री के साथ तथा सिंधी कालोनी गली नंबर दो से नन्हेलाल पिता खूबचंद ललवानी 55 वर्ष को 250 रुपए और सट्टा सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।
सूत्र बताते हैं कि शहर ही नहीं ग्रामीण अंचलों में भी सट्टा जोरों पर चल रहा है। पता चला है कि आर्डनेंस फैक्ट्री रोड पर भी सट्टे का कारोबार फिर से प्रारंभ हो गया है जबकि कुछ दिनों पूर्व हुए एक विवाद के बाद सट्टे के काम में थोड़ी नरमी आयी थी। अब पुन: नटराज फैक्ट्री के आसपास सटोरिया सक्रिय है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!