नरवाई में आग न लगाने का संकल्प दिलाया

नरवाई में आग न लगाने का संकल्प दिलाया

उद्यानिकी फसलों का क्षेत्र बढ़ाने कार्यशाला का आयोजन
इटारसी। कृषक प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा में उद्यानिकी विभाग ने तोतापरी आम के हाई डेंसिटी प्रोग्राम की कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में संयुक्त संचालक कृषि आईपी पटेल, उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह, उपसंचालक उद्यानिकी सतेन्द्र सिंह तोमर, जि़ला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी सहित अनेक विशेषज्ञ और जिले के किसान उपस्थित थे।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने किसानों से उद्यानिकी फ़सलों का क्षेत्र बढ़ाने एवं किसानों की आय बढ़ाने की बात कही। जैन इरीगेशन जलगांव के वैज्ञानिक ने प्रजेंटेसन कर किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उपसंचालक जितेन्द्र सिंह ने कृषि ने होशंगाबाद जि़ला प्रशासन द्वारा नरवाई में आग न लगाने का संकल्प दिलाते हुये किसानों से अपील की कि किसान नरवाई में आग न लगायें बल्कि उसे खेत में मिलाकर मिट्टी की उर्वरा क्षमता बढ़ाएं। कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर धनंजय कटहल ने किसानों को विस्तार से उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में कृषि कर्मण अवॉर्ड प्राप्त महिला किसान कंचन वर्मा एवं शिवलता मेहतो सहित जिले के लगभग 200 किसान उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!