नर्मदापुरम सहित इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना
नर्मदापुरम सहित इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना

नर्मदापुरम सहित इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना

नर्मदापुरम सहित इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना

इटारसी।  मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल ने प्रदेश के अनेक जिलों में भारी वर्षा चेतावनी जारी की है, इनमें नर्मदापुरम जिला भी शामिल है।

मौसम विभाग के अनुसार मप्र के डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, आगर, शाजपुर, नीचम, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलॉ, जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। यहां वर्षा 64.5 मिमी से 115.5 मिमी के बीच हो सकती हैंं।
मौसम केन्द्र भोपाल के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा पोरबंदर, बड़ौदा, शिवपुरी, रीवा चुर्क से होकर गुजर रही हैं।

मानसून प्रदेश के चंबल संभाग के जिले तथा ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, आगर जिलों को छोड़कर प्रदेश के शेष जिलों में आ चुका हैं। आगामी चौबीस घंटे में डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, नीमच, आगर, शाजापुर, गुना, शिवपुरी तथा श्योपुरकलॉ जिलों में कहीं-कहीं मध्य से भारी वर्षा की संभावना है।

इसी तरह से रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने एवं अल्पकालिक तेज हवा की भी संभावना है। इन जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज के साथ बौछारों की संभावना भी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!