नर्मदा अस्पताल को मिला एनबीएच प्रमाण पत्र

होशंगाबाद। नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर ने अंतिम मूल्यांकन में नर्मदा अस्पताल को मान्यता प्रदान की है। नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड में भारत के प्रशिक्षित व उच्चस्तर के डॉक्टर होते हैं जो अस्पतालों का आंकलन कर उन्हें एनएबीएच प्रमाण पत्र प्रदान करते हैं। चिकित्सा क्षेत्र में इस प्रमाण पत्र को नोबल के रूप में देखा जाता है। दिल्ली से आई डॉक्टरों की टीम ने नर्मदा अस्पताल को एनएबीएच प्रमाण पत्र जारी किया है।
नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक डॉ. रेणु राजेश शर्मा ने बताया कि किसी भी अस्पताल को एनएबीएच प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए तीन स्तरों पर मूल्यांकन किया जाता है जिसमें प्री एंट्री लेबल, प्रोग्रेसिव लेबल व अंतिम मूल्यांकन शामिल होता है। एनएबीएच प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 1 हजार मापदंड होते हैं जिसमें 636 मापदंडों पर खरा उतरना होता है। इन मापदंडों में मरीजों की देखभाल उच्चस्तर पर करना। मरीज और उनके परिजनों के इलाज के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करना सहित अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सक, नर्स, टेक्निशियन, सफाईकर्मी आदि कार्यकुशलता इन मापदंडों में शामिल होती है। जिसमें नर्मदा अस्पताल खरा उतरा है। वहीं इस संबंध में अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि मेरा ग्रामीण अंचल में स्थित 111 बेड के अस्पताल को यह प्रमाण-पत्र दिलाना था। यह प्रमाण पत्र में नर्मदांचलवासियों को समर्पित करता हूं। जिले के यह लिए अस्पताल को यह प्रमाण पत्र मिलना बहुत बड़ा वरदान है। इस प्रमाण पत्र के मिलने पर अब संस्था को राज्य बीमारी सहायता निधि, आयुष्मान योजना, संबल कार्ड, एनटीपीसी, आयुध निर्माणी, एसपीएम सहित समस्त केन्द्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!