इटारसी। रेल प्रशासन नर्मदा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच अस्थायी तौर पर लगायेगा। यह कोच 10 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 01 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं 01 शयनयान श्रेणी के कोच अस्थायी रूप से लगाए जाएंगे।
गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में 10 से 24 तक एवं 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 11 से 25 अगस्त तक एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं एक शयनयान श्रेणी का कोच अस्थायी रूप से लगाया जा रहा है, जिससे सैकड़ों यात्रियों को कंफर्म आरक्षण प्राप्त हो सकेगा।