नर्मदा जयंती : कांग्रेस की फूट सड़क पर आयी

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। नर्मदा जयंती समारोह में मंच पर विधायक और उनके परिवार को तबज्जो मिलने और आमंत्रण पत्र नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसियों ने पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल फौजदार पर जमकर भड़ास निकाली। बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष पर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि कपिल फौजदार भाजपा को सपोर्ट करते हैं, ऐसे में नगर पालिका चुनाव में पार्टी कैसे जीतेगी?
नर्मदा जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनसंपर्क मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा शामिल होने आये थे। सर्किट हाउस में पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने कपिल फौजदार मुर्दाबाद, कपिल फौजदार इस्तीफा दो, कपिल फौजदार हटाओ, जिला बचाओ जैसे नारे लगाये और जमीन पर बैठकर रघुपति राघव राजा राम का गायन किया। कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कपिल फौजदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नर्मदा जयंती के मंच पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और उनके परिवार को तबज्जो दी गयी है। उनमें से अनेक कांग्रेसियों को तो कार्ड भी नहीं मिले हैं। कुछ निवृतमान पार्षदों ने शिकायत कर दी कि उनको कार्ड नहीं दिया। गणमान्य लोगों की सूची में ऐसे नाम हैं, जिन्होंने पार्टी के लिए कभी संघर्ष ही नहीं किया और पंद्रह वर्ष संघर्ष करने वालों को उपेक्षित कर दिया गया। मंत्री पीसी शर्मा ने जब कहा कि उनके साथ चलें, तो कार्यकर्ता नहीं माने। उन्होंने कहा कि बुलाया ही नहीं गया, हम नहीं जाएंगे। हम तो अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं, जिलाध्यक्ष कपिल फौजदार को हटाया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!