नर्मदा जयंती से प्रारंभ हुआ श्री रामचरित मानस यज्ञ

नर्मदा जयंती से प्रारंभ हुआ श्री रामचरित मानस यज्ञ

बनखेड़ी। बनखेड़ी क्षेत्र के प्रमुख घाट पंछी तीर्थ पासीघाट नाम से विख्यात एक मात्र नर्मदा तट जो उमरधा के पास स्थित है, यहां पर 25 वर्ष पूर्व श्री श्री 1008 राम दास जी त्यागी टाटाम्बरी बाबा द्वारा जोत जलाकर सीताराम कीर्तन प्रारंभ किया गया, जो निरंतर अभी भी सीताराम कीर्तन चल रहा है। यहां पर प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती के अवसर पर श्री रामचरित मानस यज्ञ का आयोजन किया जाता है जो मां नर्मदा जयंती से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक चलता है। इस वर्ष भी मां नर्मदा जयंती से रामचरित मानस यज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 राम दास त्यागी एवं श्री श्री 1008 ध्रुवदास त्यागी के सानिध्य में किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास श्री श्री 1008 ब्रह्मचारी महाराज बापौली वाले रहेगे। नर्मदा जयंती पर श्री रामचरितमानस यज्ञ की कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से यज्ञशाला से मां नर्मदा तक निकाली गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!