नर्मदा में छोड़े मछलियों के बच्चे

की पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत

की पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत
होशंगाबाद। मीणा समाज शक्ति संगठन द्वारा मकर सक्रांति पर सेठानी घाट होशंगाबाद पर जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 1000 मछलियों के बच्चे मां नर्मदा में छोड़े गए। जिले में 20 जगहों पर इस अभियान की शुरुआत की गई। समाज संगठन के जिलाध्यक्ष माखन मीणा ने बताया कि मीणा समाज भगवान मीनेष के अवतार है। मीनेष का मतलब मत्स्य से है, तो आगे भी जल संरक्षण के लिए मीणा समाज अन्य कार्य भी करेगा। जिला मंत्री एवं मीडिया प्रभारी आकाश मीणा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत नर्मदा किनारे 10 जिलों में मीणा समाज ने की है। इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री राम घुनावत, जिला संगठन मंत्री अर्जुन मीणा, नितेश मीणा, दिनेश मीणा, पवन मीणा, मयंक मीणा, सुमित मीणा, जगदीश मीणा, आकाश, गौरव, अमृत, विवेक, सौरभ, निशांत एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!