नर सेवा ही नारायण सेवा है – आचार्य परसाई

शिवभक्त सेवा समिति का भंडारा हुआ शुरू

शिवभक्त सेवा समिति का भंडारा हुआ शुरू
होशंगाबाद। शिवभक्त सेवा समिति द्वारा नागद्वारी मेले से आने वाले शिवभक्तों के लिये आज से सतरस्ते स्थित काली मंदिर परिसर में नि:शुल्क भंडारा शुरू हुआ। समिति अध्यक्ष प्रकाश शिवहरे ने बताया कि भंडारे की शुरुआत में आचार्य सोमेश परसाई ने माँ अन्नपूर्णा और भगवान भोलेनाथ का पूजन कराया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मधुकर हर्णे, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष भरतसिंह राजपूत, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडलवाल, भाजपा नेता नागेंद्र तिवारी मौजूद थे। सभी ने पूजन कर भंडारे की शुरुआत कराई।
इस अवसर पर आचार्य पं सोमेश परसाई ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है समिति द्वारा भोला भक्तों को भोजन करना नारायण को भोजन कराने जैसा है। समिति के संरक्षक भरतसिंह राजपूत ने बताया कि भंडारे के दौरान भंडारा स्थल पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया और साथ ही नागद्वारी से आने वाले शिवभक्तों के लिए नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।
भंडारे के पहले दिन हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर समिति के अमित महाला, विवेक गौर, गोपाल चौरसिया, नंदू यादव, प्रदीप शिवहरे, विजय चौकसे, अनिल आर्य, मनीष परदेशी, दीपक महाला, संदीप लोंगरे, बंटी मौर्य, दीपसिंह राजपूत, संदीप यादव, हेमलता तोमर, रजनी यादव, ममता तोमर, सुनील दुबे, रूपेश राजपूत, अतुल तिवारी, सुमीत गौर, नीरज मालवीय, गगन सोनी, आशीष वर्मा, सौरभ मेहराव, सुरेंद्र परमार, प्रशांत कन्नौजिया, नानकराम कदम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!