नवयुगलों की धार्मिक यात्रा का समापन

इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज की धार्मिक यात्रा पर गये नवयुगल वापस लौट आये हैं। समाज के वैवाहिक सम्मेलन के दौरान पंद्रह जोड़ों को शिरडी की यात्रा कराने की घोषणा की गई थी। दरअसल धार्मिक और सामाजिक संस्कारों के प्रति नवविवाहित जोड़ों को जागृत करने के उद्देश्य से इस यात्रा का आयोजन किया गया था।
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी चौरिया कुर्मी समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में विवाहित होने वाले नवयुगल जोड़ों को धर्म और समाज की संस्कृति व संस्कारों ने अवगत कराने के लिए गत दिवस शिरडी साईंधाम एवं शनि शिंगनापुर की धार्मिक यात्रा पर ले जाया गया था। इस चार दिवसीय यात्रा में साईं बाबा की समाधि के एकांत दर्शन के साथ बाबा के सामाजिक एकता एवं मानव सेवा के साथ ही पारिवारिक एकता के ज्ञान से भी नवविवाहित वर-वधु को अवगत कराया गया। इसके अलावा शिंगनापुर की यात्रा के दौरान श्री शनिदेव के निष्पक्ष न्यायायिक एवं सत्य ज्ञान का बोध भी कराया गया। चौरिया कुर्मी समाज के नवविवाहितों की यह यात्रा साईं श्रद्धा हास्पिटल भोपाल एवं साईंराजा आटो पाट्र्स पुरानी इटारसी के सौजन्य से करायी गयी थी। यात्रा के समापन पर संयोजक नरेश अरक्का ने कहा कि जिस उद्देश्य से यह यात्राकरायी गयी है, उम्मीद है वह पूर्ण होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!