नववर्ष पर शक्ति रूपी कन्याओं की सेवा की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला व नगर इकाई के सदस्यों ने मुस्कान बालिका गृह में जाकर वहां रह रही बच्चियों को स्वल्पाहार कराके उनके साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत किया और बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था में रहने वाली बालिकाओं ने इस अवसर पर ईश्वर की एक सामूहिक खूबसूरत वंदना सुमधुर स्वर में की। संगठन के चार्टर जिला अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने बच्चियों द्वारा की गई प्रार्थना के बाद भावविभोर होकर कहा कि इस प्रार्थना में आपने जो प्रस्तुतिकरण किया है, पूरी भाव प्रवणता आध्यात्मिकता एकाग्रता श्रद्धा व तन्मयता से, उसे देखकर निश्चित तौर पर कह सकता हूँ कि आपका भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि आज जिस संस्था में वे हैं, यहीं से आपके भविष्य की राह तय होना है। आप अपनी प्रतिभा पहचानें, अपनी रुचि यहां के शिक्षकों को बताएं और उसी दिशा में आगे बढ़ें, जीवन में एक लक्ष्य तय करें और उस लक्ष्य को पाने के लिए पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से मेहनत करें तो निश्चित रूप से आप बहुत आगे जाएंगी और अपना जीवन सफल व सार्थक करेंगी। उन्होंने बेमिसाल समर्पण व खूबसूरत संयोजन के लिए मनीष ठाकुर को बधाई दी।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक हरिनारायण अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, समाजसेवी व पूर्व पार्षद अनिल राठी, सतीश बांगड़, गोविंद बांगड़, राकेश खंडेलवाल,जिला मीडिया प्रभारी हरीश अग्रवाल नगर शाखा अध्यक्ष प्रहलाद बंग ने बालिकाओं को जलपान कराने के बाद उनको जीवन में साहसी बनने और लक्ष्य तय करके आगे बढऩे का संदेश दिया। इस अवसर पर मुस्कान बालिका गृह संचालक मनीष सिंह ठाकुर के अलावा भाजपा नेता गण संदेश पुरोहित, सोनू दीक्षित, जोगिन्दर सिंह भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!