नवीन मंदिर में हुई पुनः प्राण प्रतिष्ठा

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर प्रागण में श्री हनुमान जी भगवान एवं श्री बटुक भैरव नाथ भगवान की पुनः प्राण प्रतिष्ठा नवीन मंदिर में की गयी। वह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 29 मार्च से प्रारंभ हुआ। इस दिन भगवान को उनके पुराने स्थान उठाकर (विधि विधान से ) श्री बूढ़ी माता मंदिर में रखा गया जहां पर उन्हे तीर्थ जल में रखकर तीर्थादीवास करवाया।
दूसरे दिवस भगवान को विधिविधान से उठाकर अन्नादीवास में और पूजन कर भगवान की मूर्ति को फलाधिवास में रखा गया व सुंदरकाण्ड किया गया। आज सुबह प्रातः आरती पश्चाभत भगवान को नवीन मंदिर में पुनः प्राण प्रतिष्ठा कर सुंदरकाण्ड किया गया। इस मौके पर हवन किया गया।
इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ब्राह्मण रामगोपाल त्रिपाठी व महेश पण्डित के द्वारा प्राणप्रतिष्ठा की गई जिसमें यजमान पंकज चौरे व निधि चौरे थे। इस अवसर पर मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश मालवीय, उमाशंकर गुप्ता, रमेश पटेल, मनोज पवार, पण्डित विनोद कुमार त्रिपाठ, ओमप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार चौरे, रमेश चौरे, लीलाधर भाई, अतुल राजपूत, पंकज कोरी, लालता चौरे, योगेश शुक्ला, दिनेश शुक्ला, आदि सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर श्री हनुमान जी व बटुक भैरव नाथ जी की पुनः नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गयी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!