पर्स से सोने की झुमकी उड़ाई
इटारसी। सनखेड़ा नहर के पास आज पुरानी इटारसी निवासी एक युवक ट्रेन से कट गया है। स्टेशन मास्टर के मेमो पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन मास्टर ने सिटी थाने में सूचना दी थी कि सनखेड़ा नहर के पास 12149 ट्रेन से कोई अज्ञात युवक कट गया है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में लिया। जांच के दौरान युवक की पहचान सुनील पिता बाबूलाल चौरे, निवासी सनखेड़ा नाका पुरानी इटारसी के रूप में हुई है। मृतक की शिनाख्त उसके भाई अशोक चौरे ने की है। घटना का कारण अभी अज्ञात है।
महिला यात्री के पर्स से सोने की झुमकी उड़ाई
पातालकोट एक्सप्रेस से फिर एक महिला यात्री के लेडीज बैग से चेन खोलकर जेवर उड़ा लिए गए हैं। महिला ने जीआरपी में शिकायत की तो महिला की शिकायत दर्ज करने त्वरित विवेचना दल को भेजा गया। क्यूआईटी ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज एक महिला यात्री विमला पति शशिकांत के पर्स से अज्ञात ने सोने की झुमकी उड़ा ली। झुमकी की कीमत 23 हजार रुपए बतायी जा रही है। चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर लेडीज बैग की चेनखोल कर झुमकी उड़ा दी। महिला यात्री श्रीमती विमला शशिकांत तिवारी, 59 वर्ष पातालकोट एक्सप्रेस के कोच एस-3 की बर्थ नंबर 62 पर बैतूल से अपने पति के साथ भोपाल जा रही थी। टीटीई प्रबोध पांडे को शिकायत करने के बाद उन्होंने जीआरपी को खबर की और टीटीई की खबर के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के क्यूआईटी दल ने एफआईआर दर्ज की।