नागपुर-भुसावल पैसेंजर में धुंए से हड़कंप 

इटारसी। नागपुर से चलकर इटारसी होते हुए भुसावल जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22112 नागपुर-भुसावल पैसेंजर में शनिवार सुबह आग के धुंए से सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया था। यात्रियों की शिकायत के बाद ट्रेन को बानापुरा स्टेशन पर रोका गया जहां सूचना पर पहुंचे इटारसी के तकनीकि स्टाफ ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद ठीक कर दिया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन के इंजन से लगे दूसरे कोच में नीचे की तरफ तकनीकि खराबी से आग लग गई। आग लगते ही निकले धुंए से दरवाजों पर बैठे यात्रियों ने देखा जिसके बाद पूरे कोच में बात फैल गई। आग की खबर सुनते ही यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग की खबर जैसे ही ड्राइवर को लगी तो उसने बानापुरा स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया। घटना की सूचना लगते ही इटारसी से तकनीकि विभाग की टीम मौके पर जा पहुची। यहां कुछ देर की जद्दोजेहद के बाद सब कुछ सामान्य हो गया। हालांकि इन कवायदों के चलते ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी से रवाना हुई। मामले में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!