नाबालिग के अपहरण : चौथा आरोपी सपेरा गिरफ्तार

इटारसी। केसला से अपहृत नाबालिग बच्चियों के मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के आरोपी वीरू सपेरा, भाईजी सपेरा, विक्रम सपेरा तीनों निवासी बंदरझिला, थाना बनखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि नरसिंपुर जिला निवासी राकेश और बसंत सपेरा फरार थे। आज पुलिस ने बसंत पिता कमल नाथ जाति सपेरा, निवासी नाथटोला भैसापाला को भी गिरफ़्तार कर लिया है। उसे सोमवार को न्यायालय पेश किया जायेगा।
केसला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसी अरविंद सक्सेना के निर्देशन एवं एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में केसला में एक टीम का गठन किया था जिसमें थाना प्रभारी केसला कंचनसिंह ठाकुर, एएसआई कैलाश रज़क, आरक्षक मनोज को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। आरोपी की तलाश में टीम नरसिंहपुर गई थी और आरोपी को गिरफ्तार करके ले आयी। अपहृत लड़कियां पहले ही बरामद की जा चुकी हैं। बता दें कि लापता हुईं दो नाबालिग बनखेड़ी के पास सपेरों के पास मिली थीं। दोनों को एक परिचित काम दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले गया और 50-50 हजार में बेच दिया था। एक खरीदार ने एक की शादी अपने बेटे से कर दी तो दूसरी नाबालिग को दो लोगों ने शारीरिक संबंध बनाए और पत्नी बनाकर रखा था। केसला पुलिस ने दोनों को घटना के 9 माह बाद बरामद किया था और तीन आरोपी उसी वक्त पकड़े गए थे, दो की तलाश थी। इनमें से एक को आज गिरफ्तार किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!