इटारसी। केसला थानांतर्गत एक आदिवासी नाबालिग से उसी के बिरादरी के एक युवक द्वारा अपहरण करके रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
केसला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहनदास पिता कालूराम लवीसकर ने 21 जुलाई को उसी के गांव की लगभग 15 वर्षीय आदिवासी बालिका को अपने घर ले जाकर बलात्कार किया। किशोरी दोपहर करीब 12 बजे
बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। देर रात करीब 1 बजे तक जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो उसके पिता को संदेह हुआ। गांव का मोहन कोरकू भी दिखाई नहीं दे रहा था। जब किशोरी के पिता उसके घर पहुंचे तो किशोरी घर में
मिली। किशोरी ने बताया कि युवक उसे जबरदस्ती अपने घर लेकर आया और यहां उसके साथ बलात्कार किया। किशोरी के परिजनों ने 23 जुलाई को मोहन के खिलाफ केसला थाने में शिकायत दर्ज करायी है। युवक पर धारा 341,
363, 366, (1)(2) 506 3-4 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।