नामांकन 10 अप्रैल से, अंतिम तिथि 18 अप्रैल

होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नामांकन दाखिल करने सहित अन्य जानकारी प्रदान की।
लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सारणी के अनुसार होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 10 अप्रैल 2019 को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल निर्धारित की गई है। 20 अप्रैल को प्राप्त नामांकन के आवेदनों की जांच की जायेगी। नाम वापसी 22 अप्रैल तक होगी। 6 मई को होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा तथा 23 मई को मतगणना की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि नवीन कलेक्टर कार्यालय के भूतल पर स्थित कलेक्टर न्यायालय में नामांकन प्राप्त किये जायेंगे। नामांकन दाखिल करते समय कक्ष में अधिकतम पांच लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। बैठक में मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे ने विस्तार से नामांकन एवं निर्वाचन के संबंध में आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में बताया। नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण श्याम सुन्दर सेठ ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में विभिन्न प्रावधानों से सभी को अवगत कराया। बैठक में अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, समस्त एसडीएम तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!